मोतिहारी. बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर गुरुवार से जारी राज्य में अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल सफल रहा. सभी तृतीय वर्गीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी आहूत हड़ताल में शामिल रहे, जिससे न्यायालय कार्य पूर्णतः प्रभावित रहा. दूर-दराज से आए मुवक्किल इधर उधर भटकते रहे न्यायालय कक्ष में न्यायिक पदाधिकारी बैठे रहे.आहुत हड़ताल से मोवकिल एवं न्याय पेशा से जुड़े लोगों को काफी परेशानी हुई. हड़ताल को संबोधित करते हुए जिला व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के सचिव राज ने कहा कि कर्मचारियों के साथ बिहार सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है 1985 में मैट्रिक स्केल से इन्हांस कर स्नातक स्केल का आदेश हुआ, परन्तु बिहार सरकार अनदेखी किया पुनः 1991 ई में हाईकोर्ट का स्टेंडीग कमिटी ने अनुसंशा किया एवं कर्मचारियों की मांग को जायज़ मानते हुए बिहार सरकार को निर्देश दिए. परन्तु बिहार सरकार माननीय उच्च न्यायालय के आदेश को भी अनसुनी कर कर्मचारियों के साथ एवं उनके परिवार को भुखे मरने को मजबुर कर रही है. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की मांगे वेतन में विसंगति दूर करने, विशेष न्यायिक कैडर लागू करने कर्मचारियों को पदोन्नति समय पर करने, सहित चार मांगे हैं जिसके लिए कर्मचारी हड़ताल पर बैठे है. हड़ताल को जिला कर्मचारी संघ के अध्यक्ष लालसाहेब प्रसाद, सचिव श्रीराज प्रकाश सहित सुधीर कुमार,मोख्तार यादव सहित अनेक कर्मचारियों ने संबोधित किया. इधर ढाका प्रतिनिधि, के अनुसार ढाका व्यवहार न्यायालय में भी हड़ताल के कारण कार्य प्रभावित हुआ.अपने वाद में अधिवक्ता के माध्यम से पैरवी को आये लोगों को वापस लौटना पड़ा
गोविंदगंज. बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के निर्देश पर स्थानीय व्यवहार न्यायालय कर्मी गुरुवार को हड़ताल पर डटे रहे. न्यायालय कर्मी अपने हाथों में तख्ती लेकर दिनभर न्यायालय के समक्ष धरना पर बैठे थे. कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से न्यायालय के सभी न्यायिक कार्य पूरी तरह बंद हो गया था.धरना में कर्मी अश्वनी कुमार,प्रमोद कुमार सिंह,अमित कुमार,सुबोध कुमार संगठन सचिव,पंकज कुमार,अजीत कुमार संयुक्त सचिव,अमरदीप कुमार,व प्रभात कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है