संपत्ति कर वसूली को लेकर कर्मी से स्पष्टीकरण
संपत्ति कर वसूली को लेकर नगर आयुक्त, नगर निगम, मोतिहारी के अध्यक्षता में संपत्ति कर वसूली से संबंधित समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को संपन्न हुई.
मोतिहारी. संपत्ति कर वसूली को लेकर नगर आयुक्त, नगर निगम, मोतिहारी के अध्यक्षता में संपत्ति कर वसूली से संबंधित समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को संपन्न हुई. जिसमें माह अगस्त में होल्डिंग टैक्स वसूली लक्ष्य से कम होने पर अंसतोष व्यक्त किया गया. समीक्षा के क्रम में 20 प्रतिशत से भी कम वसूली करने वाले व आवंटित वार्डों से करदाताओं द्वारा लगातार शिकायत कार्यालय को प्राप्त होने के कारण कर संग्राहक संतोष कुमार यादव से अंतिम स्पष्टीकरण पूछते हुए सेवा से मुक्त करने के लिए संचिका में बढ़ाने का निर्देश दिया गया. नगर आयुक्त सौरव सुमन यादव ने समीक्षा बैठक में सभी कर संग्राहकों को माह सितम्बर का लक्ष्य दिया गया और निदेश दिया गया कि प्रस्तावित लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं करने वाले कर संग्राहकों के वेतन/कमीशन बंद करते हुए चयन मुक्त करने से संबंधित संचिका बढ़ाने का निदेश दिया गया. मंगलवार के समीक्षा बैठक में सभी कर संग्राहकों को निदेश दिया गया कि अपने- अपने वार्डों में बिना होल्डिंग निर्धारण कराये अथवा बिना नक्शा पारित कराये निर्माणाधीन अथवा निर्मित भवनों की सूची एक सप्ताह के अन्दर कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें. इस प्रकार का निदेश अधोहस्ताक्षरी द्वारा दिया गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि इस माह डेढ़ करोड़ का लक्ष्य दिया गया है. समीक्षा के क्रम में नगर आयुक्त द्वारा सभी कर संग्राहकों को निदेश दिया गया कि होल्डिंग टैक्स वसूली की राशि ऑनलाइन क्यूआर कोड द्वारा ज्यादा से ज्यादा प्राप्त करना सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है