बिना अनुमति जुलूस रोकने गयी पुलिस व प्रत्याशी के समर्थकों में झड़प

ढाका प्रखंड की बलुआ गुआबारी पंचायत में मंगलवार की सुबह एक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन कर निकाली जा रही रैली को रोकने गयी पुलिस को प्रत्याशी के समर्थकों ने खदेड़ दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 10:29 PM

सिकरहना (पूचं).ढाका प्रखंड की बलुआ गुआबारी पंचायत में मंगलवार की सुबह एक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन कर निकाली जा रही रैली को रोकने गयी पुलिस को प्रत्याशी के समर्थकों ने खदेड़ दिया. कुंडवाचैनपुर पुलिस गाड़ी को देख प्रत्याशी के समर्थक भड़क गये तथा पुलिस से भिड़ंत पर उतारू हो गए. उग्र भीड़ को देख पुलिस को वहां से भागना पड़ा. पुलिस गाड़ी पर छत से पत्थर फेंके गये. हालांकि पुलिस पथराव की घटना से इनकार कर रही है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली कि बलुआ गुआबारी पंचायत के एक पैक्स प्रत्याशी परवेज आलम के समर्थन में बाइक रैली निकाली गयी है. चूंकि चुनाव प्रचार सोमवार की शाम को समाप्त हो गया था. आचार संहिता भंग होने की सूचना पर पुलिस रैली को रोकने पहुंची थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि रैली में 50 के करीब बाइक थी तथा उस पर सवार लोग नारेबाजी कर रहे थे. आचार संहिता उल्लंघन का हवाला देकर रोका गया तो वे सभी आक्रोशित हो गये और पुलिस टीम से उलझने लगे. लोगों के जमावड़े एवं आक्रोश को देख पुलिस को वहा से भागना पड़ा. घटना के बाद से पंचायत में तनाव का माहौल है.

गिरफ्तारी का आदेश, दो गिरफ्तार

मामले मे संज्ञान लेते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने कुंडवा चैनपुर पुलिस को सभी आरोपियों को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज करने व त्वरित गिरफ्तारी करने का आदेश दिया है. घटना के बाद प्रशिक्षु डीएसपी वसीम परवेज के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने उपद्रवियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. बलुआ से मो. मोआज व रहमतुल्लाह को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रही है.

——————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version