24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने चिरैया में 21 पंचायतों में 27 खेल मैदान का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड के 21 पंचायतों में बनने वाले 27 खेल मैदान का शिलान्यास किया.

चिरैया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड के 21 पंचायतों में बनने वाले 27 खेल मैदान का शिलान्यास किया. इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर, जगन्नाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड़तरी मध्य के खेल मैदान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें निर्माण कार्य का शुभारंभ मनरेगा के पीओ ज्योति कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख मीना देवी, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि व राजद नेता अच्छेलाल प्रसाद यादव, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड़तरी मध्य के एचएम राकेश रंजन, पंचायत समिति प्रतिनिधि प्रमोद यादव, राजद नेता रामबालक यादव आदि ने फुटबॉल उछाल कर किया. पीओ ने बताया कि यह बिहार सरकार की तरफ से युवाओं के लिए एक बड़ा उपहार है.न खेल मैदानों में पंचायत के खिलाड़ी, सेना और पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले युवा शारीरिक परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से प्रत्येक पंचायत में मनरेगा से करीब 10 लाख रुपए तक का एक-एक खेल मैदान बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रखंड के 21 पंचायतों में 2 करोड़ 65 लाख रूपये की लागत से 27 खेल मैदान का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें खड़तरी पूर्वी, हरनरैना एवं हराज नुरुल्लाहपुर पंचायत में दो – दो खेल मैदान तथा बाकी के पंचायतों में एक – एक खेल मैदान बनाएं जायेंगे. वही जमीन के अभाव में महुआवा पश्चिमी एवं खड़तरी पश्चिमी पंचायत में खेल मैदान का निर्माण नहीं हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें