मुख्यमंत्री आज करेंगे 48 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के तहत मंगलवार को मोतिहारी आयेंगे. उनके कार्यक्रम को ले तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं.
मोतिहारी.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के तहत मंगलवार को मोतिहारी आयेंगे. उनके कार्यक्रम को ले तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. कार्यक्रम स्थल केसरिया के सुन्दरापुर से लेकर सुगौली के उत्तरी सुगांव तक जबरदस्त तैयारी की गयी है. इन दोनों जगहों पर कार्यक्रम के बाद मोतिहारी आयेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री जिलेवासियों को बड़ी सौगात देंगे. 21360.981 लाख की 48 महत्वाकांक्षी योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.पूरी सूची तैयार कर ली गयी है. 28 नयी योजनाएं हैं जिनका शिलन्यास होगा,जबकि बाकी पूर्ण हैं,जिसका उद्घाटन वे करेंगे. कोटवा के महारानी भोपत पंचायत,कल्याएणपुर के पटना,राजपुर,चकिया के भेरिखिया,तेतरिया प्रखंड के तेतरिया,मेहसी के बखरी,हरसिद्धि के कृतपुर में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास करेंगे. इसी तरह से चिरैया के हराजनुरूल्लाहपुर, पंचायत,कपुरपकड़ी पंचायत,फेनहारा के मधुनी पंचायत,मधुबन के कृष्णनगर पंचायत,मधुबन दक्षिणी पंचायत,वाजितपुर पंचायत,रक्सौल के नोनियाडीह,लक्ष्मीपुर लक्ष्मनवा पंचायत,सुगौली के दक्षिणी श्रीपुर,माली,रामगढ़वा के धनहर दिहुली पंचायत में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास होगा. इसके अलारवा राजकीय पशु चिकित्सालय कैंपस में जिला स्तरीय संसाधन एंव प्रशिक्षण केन्द्र,ढाका के कुण्डवा चैनपुर,कोटवा प्रखंड के कोटवा,सदर के मधुबनीघाट में पशु चिकित्सालय का निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. वहीं आईटीआई चकिया व मोतिहारी में टेक लैब व वर्कशॉप के निर्माण कार्य उद्घाटन सीएम करेंगे. इसी तरह से पथ निर्माण विभाग,शिक्षा विभाग द्वारा संचालित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के भवन का उद्घाटन होगा. केंद्रीय कारा में 50 क्षमता वाले पुरुष व 30 क्षमता वाले महिला कक्षपाल बैरक का उद्घाटन – सदर में कल्याण छात्रावास भवन का करेंगे शिलान्यास -ढाका बलुआ गोआबारी में बनेगा बाढ़ आश्रय स्थल भवन मोतिहारी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भवन निर्माण विभाग भवन प्रमंडल मोतिहारी के योजनाओं का भी उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. उद्घाटन व शिलान्यास किये जाने वाले भवनों की सूची तैयार कर ली गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केन्द्रीय कारा मोतिहारी में 50 क्षमता वाला पुरुष व 30 क्षमता वाला महिला कक्षपाल बैरक का उद्घाटन करेंगे. 50 क्षमता वाला पुरुष कक्षपाल बैरक 24500000 रुपये व महिला कक्षपाल16200000 रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. वहीं सदर प्रखंड में 100 आसन वाले राजकीय कल्याण क्षात्रावास भवन,ढाका के बलुआ गोआबारी में बाढ़ आश्रय स्थल भवन व केन्द्रीय कारा मोतिहारी में कैदियों के लिए शौचालय सह स्नानगार का शिलान्यास करेंगे. कल्याण छात्रावास के लिए प्राक्कलित राशि 49062000,बाढ़ आश्रय स्थल के लिए प्राक्कलित राशि 1001300 व शौचालय सह स्नानगार के लिए प्राक्कलित राशि 16280000 रूपये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है