जब्त लकड़ी को आवास पर रख घिरी सीओ
किसान के खेत का सेमर व गुलर की लकड़ी को जब्त कर सीओ आवास पर रखने का वीडियो वायरल हो रहा है.
पताही. किसान के खेत का सेमर व गुलर की लकड़ी को जब्त कर सीओ आवास पर रखने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायर वीडियो में अंचलाधिकारी के सरकारी आवास पर लकड़ी रखा हुआ दिख रहा है. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो का पुष्टि नहीं करता है. प्रखंड क्षेत्र में ऐसी चर्चा है कि सरैयागोपाल गांव के एक किसान ने अपने खेत में सेमर व गूलर का लकड़ी काट रखा था. जिसकी जानकारी मिलने पर सीओ के द्वारा चौकीदार को भेज लकड़ी जब्त कर थाना के हवाले न कर अपने आवास पर मंगवा लिया गया. जिसकी सूचना थाना तक को भी नहीं दी गयी. इसके पूर्व के एक मामले में भी सीओ की भूमिका संदेह के घेरे में है. मामले में पताही थानाध्यक्ष के द्वारा सीओ के विरुद्ध सनहा दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने सीओ द्वारा मिट्टी काट रहे ट्रेक्टर को पकड़ चौकीदार के दरवाजे पर रखवाने और दो दिन बाद छोड़ने को लेकर थानाध्यक्ष ने अपने बयान पर सीओ के विरुद्ध थाने में सनहा दर्ज किया गया है. उक्त सनहा थानाध्यक्ष द्वारा 8 मई 2024 को दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष कैलास कुमार ने बताया कि सीओ द्वारा अवैध रूप से मिट्टी काट रहे दो ट्रेक्टर व जेसीबी को पकड़ चौकीदार के दरवाजे पर लगवा दिया गया. वहीं दो दिन बाद बिना फाइन व चालान काटे जब्त टैक्टर छोड़ दिया गया. जिसकी जानकारी तक सीओ के द्वारा थाना को नहीं दिया गया. इसको लेकर सीओ विरुद्ध थाने में सनहा दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने किसान के खेत में काटे गये लकड़ी को सीओ के द्वारा जब्त कर अपने आवास पर रखने की पुष्टी करते हुए कहा कि इस मामले की जानकारी भी सीओ के द्वारा अबतक थाना को नहीं दी गयी है. इस बाबत पूछने पर सीओ नाजनी अकरम ने बताया कि ऐसी कोई मामला नहीं है, सब बात झूठ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है