जिले में कोल्ड डे की स्थिति, बर्फीली हवा ने बढ़ायी ठंड

जिले में बर्फीली हवा चलने से सर्दी बढ़ गयी है. शनिवार को कोल्ड डे की स्थिति बनी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 10:33 PM

मोतिहारी.जिले में बर्फीली हवा चलने से सर्दी बढ़ गयी है. शनिवार को कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. पूर्वी चंपारण का न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 7 डिग्री दर्ज की गयी. पुरेदिन आसमान में धना कोहरा छाया रहा. तेज पछुआ हवा चलने से कनकनी भरी गलन वाली ठंड का एहसाश हुआ. घने कोहरे के कारण विजिब्लिटी कम रही. सुबह में महज 20 फीट तक देखने में भी दिक्कत हो रही थी. कोहरे के कारण दिन में भी वाहन को लाइट जलाकर चलना पड़ा. इससे सड़कों पर आवागमण कम दिखा. सर्द हवा चलने से पूरेदिन लोग गर्म कपड़ा में लिपटे रहे. ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई. ठंड से राहत के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया. मौसम विभाग पूसा के अनुसार अगले दो दिनों तक पछुआ हवा चलने की संभावना है. इसके कारण ठंड बढ़ने की संभावना है.

शहर के 12 जगहों पर निगम ने की अलाव की व्यवस्था

नगर निगम प्रशासन ने बढ़े ठंड को लेकर शहर में अलाव की व्यवस्था की है. निगम मेयर प्रीति कुमारी के निर्देश पर शनिवार से शहरवासियों के लिए जगह-जगह अलाव जलाया गया. इनमें शहर के प्रमुख भीड़भाड़ वाले जगह बस स्टैंड रैन बसेरा, सदर अस्पताल रैन बसेरा, बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक व दो, बलुआ गोलंबर, छतौनी थाना, रधुनाथपुर थाना के पास, जानपुर, ज्ञानबाबू चौक, मीना बाजार, कचहरी चौक आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. मेयर ने कहा कि ठंड से बचाव के लिए शहर में अलाव की व्यवस्था की गयी है. जबतक ठंड की स्थिति बनी रहेगी अलाव को चालू रखने का निर्देश दिया गया है. वही आवश्यकता के अनुसार शहर के अन्य जगहों पर अलाव की व्यवस्था नगर निगम के द्वारा की जायेगी.

नगर आयुक्त ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

बढ़े शीतलहर व ठंड से बचाव को लेकर नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने शुक्रवार की देर रात्रि में ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान नगर आयुक्त बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहूंचे, जहां स्टेशन के बाहर रिक्सा चालक व स्टेशन वेटिंग हॉल में ठंड से ठिठुरते लोगों को कंबल भेंट किया. इस कड़ी में बस स्टैंड, मीना बाजार, सदर अस्पताल पहुंच ढाई दर्जन से अधिक जरूरतमंदों को कंबल दिया. ठंड में कंबल पाकर रिक्शा चालक व जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version