खत्म किया जाना चाहिए कॉलेजियम सिस्टम : उपेंद्र कुशवाहा
कॉलेजियम सिस्टम देश के माथे पर एक धब्बा है. इसे हर हाल में हटाया जाना चाहिए.
मोतिहारी.कॉलेजियम सिस्टम देश के माथे पर एक धब्बा है. इसे हर हाल में हटाया जाना चाहिए. उक्त बातें राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को पार्टी द्वारा शहर के नरसिंह बाबा मठ परिसर में आयोजित बाबा साहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कही. कहा कि आरक्षण में उप वर्गीकरण जायज है. क्रीमीलेयर के मापदंड को सभी वर्ग के लिए खत्म किया जाना चाहिए और उच्च न्यायपालिका में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए मौजूदा कॉलेजियम व्यवस्था को खत्म किया जाना चाहिए ताकि सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके. उन्होंने बाबा साहब के आदर्शों पर चर्चा की और कहा कि उनके द्वारा बनाये गये संविधान से देश चल रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव को ले कार्यकर्ताओं को अभी से ही तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में पार्टी पूरी मुस्तैदी के साथ एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और सर्वाधित सीटें जीतेगी. पार्टी के नेताओं से संगठन को और मजबूत बनाने व सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. मौके पर पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार,रामपुकर सिन्हा,संत सिंह कुशवाहा ,रमेश व सुभाष कुशवाहा आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है