बंजरिया. एनएच-28 ए पर शुक्रवार की सुबह टैंकर व ट्रक के आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें टैंकर और ट्रक पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही घटना में दोनों गाड़ी के चालक बुरी तरह घायल हो गए. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों चालक को बाहर निकालकर ईलाज के लिए अस्पताल भेजवाया. मिली जानकारी के अनुसार टैंकर मोतिहारी की ओर से छपवा की ओर जा रहा था, वही सुधा ट्रक छपवा की ओर से मोतिहारी के तरफ जा रहा था. इसी दौरान एनएच 28ए पर खड़वा मुशहर टोली गांव के समीप टैंकर व ट्रक में जोरदार टक्कर हो गया, जिसमें दोनों का चालक पूरी तरह घायल हो गए. और गाडी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. खबर प्रेषण तक दोनों घायल चालकों का नाम पता नहीं चल सका था. थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने कहा कि मामले में किसी भी तरह से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
टैंकर व ट्रक में जोरदार टक्कर, दोनों का चालक घायल
एनएच-28 ए पर शुक्रवार की सुबह टैंकर व ट्रक के आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement