सदर अंचल व बिजली विभाग के पेच में अटक गया है अग्नि पीड़ित का मुआवजा

सदर अंचल मोतिहारी से उक्त पीड़ित को मुआवाजा नहीं मिल पा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 10:08 PM

मोतिहारी. एक तरफ सरकार अग्नि पीड़ित परिवार को मुआवाजा देने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है, तो वही दूसरी तरफ सदर अंचल मोतिहारी से उक्त पीड़ित को मुआवाजा नहीं मिल पा रहा है. जिससे परेशान हो कर लोग मुआवजा की आश छोड़ देना ही मुनासिब समझने लगे है. स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इससे आजिज हो गये है. बासमनपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी के प्रतिनिधि धीरज कुमार यादव ने बताया कि बासमनपुर पंचायत के वार्ड 16 में 6 अप्रैल को सुनीता देवी व रमेश माझी के घर बिजली के शर्ट सर्किट से आग लग गयी. जिसमें पूरा घर जलकर उसका राख हो गया है. उसी प्रकार वार्ड 12 बेदिया चौक के पास शॉट सर्किट से मुसाफिर भगत गेहूं लादकर जा रहा था जिसका ट्रैक्टर व ट्रेलर जलकर राख हो गया है. लेकिन मुआवाजा नहीं मिल पाया है. अंचल नाजीर पीड़ित परिवार से ठीक से बात भी नहीं करते है. कहते है बिजली के शर्ट सर्किट से जला है तो वही विभाग मुआवाजा देगा. इस संबंध में सीओ ने बताया कि अंचल से वैसे लोगों को मुआवाजा दिया जाता है जिनका आवासीय घर जला हो. ट्रैक्टर व ट्रॉली जलने वाले को मुआवजा बीमा कंपनी या डीटीओ से मुआवजा दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version