हिट एंड रन मामले के 263 प्रभावितों का हुआ मुआवजा भुगतान

हिट एंड रन वाहन दुर्घटना मामले में मुआवजा भुगतान को ले परिवहन विभाग पूरी तरह से गंभीर है. जो भी केस आ रहे हैं, उसका निबटारा समय से कराया जा रहा है. अब तक 263 प्रभावितों को परिवहन विभाग ने मुआवजा दिलाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 9:50 PM

मोतिहारी . हिट एंड रन वाहन दुर्घटना मामले में मुआवजा भुगतान को ले परिवहन विभाग पूरी तरह से गंभीर है. जो भी केस आ रहे हैं, उसका निबटारा समय से कराया जा रहा है. अब तक 263 प्रभावितों को परिवहन विभाग ने मुआवजा दिलाया है. मृतक के आश्रितों को दो दो लाख रुपये का मुआवजा मिला है. परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 21 मई तक जिले में 263 केस दर्ज किये गये. सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए आगे की प्रक्रियाओं को अंजाम दिया गया और जल्दी भुगतान हो,इसके लिए अधिकारियों ने बेहतर समन्वय स्थापित कर अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया.फिर जीआइसी को भुगतान के लिए भेजा गया, जहां से सबों का भुगतान हो गया है. अब भुगतान के मामले पूर्वी चंपारण बिहार के सभी राज्यों से आगे चला गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी निवेदिता कुमारी ने बताया कि विभागीय निर्देशों के आलोक में सभी तरह की प्रक्रियाओं को अंजाम दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, भुगतान के मामले में दूसरे स्थान पर बेगुसराय, तीसरे स्थान पर नालंदा,व चौथे स्थान पर गया जिला है. वहीं वैशाली पांचवे, सारण छठे, रोहतास सातवें व समस्तीपुर आठवें स्थान पर है. डीटीओ ने बताया कि कोई केस लंबित न रहे और कोई प्रभावित कार्यालय का चक्कर नहीं लगाये, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version