22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह में मॉनिंग वाक पर लगी पूरी तरह से रोक

सुरक्षा के मापदंडों का सख्ती से पालन करते हुए गांधी मैदान को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सुबह में होने वाले मॉर्निंग वाक पर रोक लगा दी गयी है.

मोतिहारी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गांधी मैदान में 21 मई को होने वाली चुनावी सभा को ले सभा स्थल पर कई तरह के एहतियाती कदम उठाये गये हैं. सुरक्षा के मापदंडों का सख्ती से पालन करते हुए गांधी मैदान को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सुबह में होने वाले मॉर्निंग वाक पर रोक लगा दी गयी है और कई स्तर से एहतियाती कदम उठाये गये हैं. साथ ही आस-पास के इलाकों से लेकर मैदान की इंट्री गेट तक कड़ी पहरेदारी की जा रही है. रविवार को स्थल व हैलीपैड पर हेलीकॉप्टर से ट्रायल हुआ और तमाम तरह की गतिविधियों को अंजाम दिया गया. बताया गया कि वरीय अधिकारियों की टीम दिल्ली से पहुंच गयी है और तमाम पहलुओं की निगरानी कर रही है. वहीं दूसरी तरफ डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश कुमार के निर्देशन में अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की टीम काम कर रही है. एसपीजी की निगरानी में गांधी मैदान मोतिहारी . पीएम मोदी चुनावी जनसभा को लेकर एसपीजी के अधिकारी व जवान मोतिहारी पहुंच गांधी मैदान को सुरक्षा घेरे में ले लिया है. हेलीपैड बन कर तैयार है. उसकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है. रविवार को सुरक्षा कर्मियों का मॉक ड्रील हुआ. वहीं हेलीपैड पर हेलीकाप्टर लैंडिग का भी मॉक ड्रील हुआ. एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान के पूरे इलाके को सिल कर दिया गया है. सुरक्षा के ख्याल से मेटल डिटेक्टर व डॉगस्क्वायड की टीम लगातार जांच-पड़ताल कर रही है. गांधी मैदान के पास अस्थायी थाना भी खोला गया है. पीएम के कार्यक्रम में 23 सौ पुलिस पदाधिकारी व जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है.छह एसपी के अलावा 50 डीएसपी, 60 इंस्पेक्टर, चार सौ दारोगा और करीब 18 सौ पुलिस व होमगार्ड जवान की सुरक्षा में ड्यूटी लगायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें