इवीएम व वीवीपैट के फंक्शन की पूरी जानकारी जरूरी:डीएम
इवीएम व वीवी पैट के फंक्शन की पूरी जानकारी होना आवश्यक है. मतदान दल के कर्मी बेहतरीन तरीके से प्रशिक्षण ले लें ताकि किसी तरह की समस्या मतदान के दिन न हो.
मोतिहारी.इवीएम व वीवी पैट के फंक्शन की पूरी जानकारी होना आवश्यक है. मतदान दल के कर्मी बेहतरीन तरीके से प्रशिक्षण ले लें ताकि किसी तरह की समस्या मतदान के दिन न हो. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने मंगलवार को शहर के सीएसडीएवी स्कूल परिसर में आयोजित मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान कही. प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया और पूरी व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान बैलेट पेपर से चल रहे मतदान कार्य का जायजा लिया और कई अहम निर्देश अधिकारियों व कर्मियों को दिये. पहले दिन के प्रशिक्षण में कुल- 4176 मतदान कर्मी शामिल हुए. दो पालियो में प्रशिक्षण हुआ,जहां प्रशिक्षकों द्वारा विस्तार से इवीएम व वीवी पैट की जानकारी दी गयी. वहीं उप विकास आयुक्त समीर सौरभ ने प्रशिक्षण केन्द्र का भ्रमण कर प्रशिक्षण के गुणवत्ता की जांच की.मतदान कर्मियों से इवीएम व वीवी पैट के बारे में जानकारी हासिल की. कहा कि प्रशिक्षण में कहीं से कोई चूक या कमी नहीं रहनी चाहिए. निर्वाचन कार्य की महत्ता को ध्यान में रखकर प्रशिक्षण सही तरीके से सभी मतदान कर्मी प्राप्त करें. कहीं कोई संशय हो तो उसके बारे में बार-बार पूछ कर संतुष्ट हो लें. प्रशिक्षण केंद्र पर मतदान कर्मियों से वैलेट पेपर के माध्यम से वोटिंग करने की व्यवस्था कराई गई है. यहां पर जिला के सभी विधान सभाओं के लिए अलग-अलग सुविधा केंद्र (फैसिलिटेशन सेंटर) बनाये गये हैं. इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश्वरी पांडे व जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है