मोतिहारी. सितंबर माह तक हर हाल में सोलर लाइट स्ट्रीट लगाने का काम पूरा करने का निर्देश डीएम सौरभ जोरवाल ने कार्य एजेंसियों को दिया है. कहा है कि अब देरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अपने कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए चल रही गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की और कई अहम निर्देश दिये. बैठक के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट के प्रथम चरण में लॉर्ड मार्क्स एजेंसी को कुल 2960 सोलर लाइट लगाने का कार्यादेश निर्गत किया गया था जिसके विरुद्ध कंपनी के द्वारा अभी तक 1680 लाइट लगाया गया है. दूसरी एजेंसी आईटीआई को 5410 लाइट लगाने का कार्यादेश निर्गत था जिसके विरुद्ध इस कंपनी के द्वारा 2788 सोलर लाइट लगाया गया है. तीसरी एजेंसी केएलके के द्वारा अभी तक 81.52 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं चौथी श्री राम सागर एजेंसी द्वारा अभी तक मात्र 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण किए गए हैं. बैठक में उप विकास आयुक्त समीर सौरभ सहित कई अधिकारी मौजूद थे. डीएम ने कहा कि अगले सप्ताह सभी एजेंसियों के साथ पुनः इसकी समीक्षा की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है