13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीबाबू करते थे समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास की चिंता

भारतीय स्वाधीनता संग्राम में अपनी भूमिका निभाने के बाद राष्ट्र निर्माण के लिए जो सपना डाॅ श्री कृष्ण सिंह ने देखा था उस सपना को अखंड बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने ही कार्यकाल में पूरा किया.

मोतिहारी. भारतीय स्वाधीनता संग्राम में अपनी भूमिका निभाने के बाद राष्ट्र निर्माण के लिए जो सपना डाॅ श्री कृष्ण सिंह ने देखा था उस सपना को अखंड बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने ही कार्यकाल में पूरा किया. उक्त बातें वरीय चिकित्सक डॉ सी बी सिंह ने श्री बाबू के 137 वीं जयंती सप्ताह पर भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास के राय हरिशंकर शर्मा सभागार में कहीं. उन्होंने कहा कि श्रीबाबू समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए सिर्फ चिंता ही नहीं कार्य को मूर्त रूप देने में विश्वास करते थे. श्री कृष्ण सिंह सेवा मंडल के अध्यक्ष राय सुंदर देव शर्मा ने कहा कि बिहार को औद्योगिक क्रांति की कड़ी में जोड़ने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री श्री बाबू थे . लंबी लड़ाई के बाद बिहार की दूसरी राजधानी रांची में एचटीसी की स्थापना की थी, जिसे मदर प्लांट कहा जाता है. इस अवसर पर समाज के लिए उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में डॉ सी बी सिंह, डॉ टी पी सिंह डॉ विनोद पाण्डेय, शिवपूजन ठाकुर अधिवक्ता, अशोक दुबे अधिवक्ता,शिक्षक योगेंद्र सिंह , उदय नारायण सिंह,कृषि के लिए विजय पाण्डेय, श्याम बाबू सिंह, राजीव कुमार द्विवेदी अधिवक्ता, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, चंद्रशेखर सिंह, विजय पाण्डेय, कुमार केशवं, यचीन्दर कश्यप प्रिया रंजन शर्मा, वशिष्ठ कुमार शुक्ला, मोहन सिंह, ललन राय, रवि नारायण राय आदि शामिल है. इस अवसर पर विचार व्यक्त रखने वाले में देशबंधु सिंह, विक्रमा सिंह, रंजन शर्मा, मिथिलेश सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, अजय देव, सुधांशु शर्मा, इं विजय कुमार सिंह, विजय ठाकुर, चंदेश्वर सिंह, टुन्नी सिंह, राय रोहित शर्मा, उमेश ठाकुर, सुधांशु शर्मा, आनंद सिंह, नीरज शर्मा, आदि शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता अलोकचंद और संयोजन अमित अनिल के द्वारा किया गया. धन्यवाद ज्ञापन पाराशर प्रभात के द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें