कांग्रेस ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जताया विरोध

अप्रत्याशित बर्बरता का व्यवहार किए जाने के विरोध में गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला मुख्यालय स्थित चरखा पार्क के सामने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 9:46 PM

मोतिहारी. प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से विधानसभा का घेराव कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार के प्रशासन एवं पुलिस बल के द्वारा अप्रत्याशित बर्बरता का व्यवहार किए जाने के विरोध में गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला मुख्यालय स्थित चरखा पार्क के सामने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ई. शशिभूषण राय (गप्पु राय), युवा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिट्टू यादव ने सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जब संविधान ने सबको बराबर का अधिकार दिया है. धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग सरकार के आगे व्यक्त करने का अधिकार दिया है तो प्रदर्शनकारियों से ये बर्बरता क्यों? ये अब विचार का विषय है की देश और राज्य का भविष्य किस ओर जा रहा है. राज्य सरकार अब लोकतांत्रिक रवैया छोड़ तानाशाही रवैया अपना रही है. जो की सरासर गलत है और जनता इसका जवाब 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में देगी.आशा है सरकार इन मुद्दों पर शीघ्र अति शीघ्र अपना ध्यान केंद्रित करेगी. सरकार ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के लोगों के साथ किया है वो निंदनीय है. देश और राज्य के हालात दिन पर दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं,आए दिन बलात्कार, मर्डर ,लूट खसोट जैसे मामले बिहार के अंदर बढ़ते जा रहे हैं . चरखा पार्क के आगे पुतला दहन कर विरोध जताया गया. चकिया. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों में राज्य सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव ने की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पटना में पुलिस बर्बरता के विरोध में बिहार कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट होकर 2025 में नीतीश सरकार को हटाने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि आज का धरना-प्रदर्शन राज्य सरकार द्वारा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में किया जा रहा है. इस मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव श्यामसुंदर प्रसाद गुप्ता, जिला सचिव परशुराम पांडेय, प्रखंड उपाध्यक्ष नित्यानंद देव, ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, जयप्रकाश सिंह, सरदार आलम, विकास कुमार, सन्नी कुमार गुप्ता,मधुरेन्द्र किशोर मधुर, विकास यादव, रोहित कुमार, मदन सहनी, बब्लू श्रीवास्तव, विवेक कुमार, शुभम कुमार, उमेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version