मोतिहारी.विद्युत स्मार्ट मीटर के विरोध में बुधवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने अधीक्षण अभियंता (विद्युत) कार्यालय कचहरी चौक के सामने विरोध-प्रदर्शन किया एवं डीएम को ज्ञापन सौंपा. कार्यक्रम में सचिव सह प्रभारी सचिव बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सुशील कुमार पासी उपस्थित रहे. जिलाध्यक्ष ई. शशि भूषण राय उर्फ गप्पु राय ने कहा कि गरीब जनता पर स्मार्ट मीटर योजना थोपकर राज्य सरकार अडानी-अम्पनी को फायदा पहुंचाने का प्रयास कर रही है. जनता को परेशान करने के लिए जबरन इसे उनके घरों में लगाया जा रहा है. श्री राय ने आरोप लगाया कि यह सरकार की लूट योजना है. अब प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक इस मुद्दे पर कांग्रेसजन जनता की लड़ाई लड़ेंगे. प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार स्मार्ट मीटर योजना के विरुद्ध राज्यस्तरीय धरना और प्रदर्शन का आयोजन किया गया. सुशील कुमार पासी ने कहा कि डबल इंजन सरकार के द्वारा स्मार्ट मीटर के माध्यम से गरीब जनता का शोषण करा रही है. सरकार पुराने बिजली मीटर को हटा कर नया स्मार्ट मीटर के नाम से लगा रही है, पर इस स्मार्ट मीटर में कई बड़ी खामियाँ हैं. इसे केन्द्रीयकृत तरीके से संचालित किया जा रहा है और मनमाना ढंग से पैसे की वसूली की जा रही है. बिना सूचना दिये बिजली काट दिए जाने की घटनाएँ, आये दिन घट रही हैं, जो कि एक अमानवीय कृत्य है. स्मार्ट मीटर में अधिक बिल कटौती के लिए कोई समाधान सेल नहीं बनाया गया है और न ही इन समस्याओं को पारदर्शी तरीके से सुनने की कोई व्यवस्था भी की गई है. यह सरकार की भविष्य में सूबे की जनता से प्रतिवर्ष लगभग 10000 हजार करोड़ रुपए लुटने की योजना है., जो तीव्र गति से कार्यान्वित होती जा रही है. इन सभी समस्याओं का गंभीर संज्ञान लेते हुए, कांग्रेस पार्टी जनहित में इसका पूरजोर विरोध करती है तथा मांग करती है कि स्मार्ट मीटर को हटा कर पहले की तरह पोस्टपेड मीटर को ही सभी घरों में लगाया जाय. आज जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय कांग्रेस आश्रम बंजरिया पंडाल में बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव सुशील कुमार पासी समीक्षा बैठक में शामिल हुए तथा एक-एक करके सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों से बात की. सदाकत आश्रम पटना में 21 अक्तूबर को बिहार केसरी बाबू श्री कृष्ण सिंह की मनाने वाली जयंती की तैयारी को लेकर बात की. मौके पर बृजेश पांडेय, शैलेंद्र कुमार शुक्ला, रामप्रीत राय, विजय शंकर पांडे, शैलेंद्र कुमार सिंह, मुमताज अहमद, अखिलेश्वर प्रसाद यादव , सत्येंद्र नाथ तिवारी, संजीव कुमार सिंह, बच्ची पांडे, मुन्नी साहनी, ओसैदूर रहमान, अरुण प्रकाश पांडे, अमरेंद्र कुमार सिंह, धनंजय तिवारी, डॉ ललन राम, बृजभूषण पांडे, डॉ. अफरोज आलम, राहुल शर्मा, रंजन कुमार शर्मा, डॉ. कुमकुम सिन्हा, जन्मोत्री ममता निषाद, प्रेम शुक्ला, अवध किशोर मिश्रा, राजेंद्र तिवारी, अजय कुमार झा, उमाशंकर यादव, संजय कुमार पांडे, दिग्विजय सिंह, कामिल अख्तर आदि लोग उपस्थित रहे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है