मोतिहारी.छौड़ादानो से पकड़े गये अंतर्राष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह के पांच बदमाशों के पाकिस्तान के करांची से कनेक्शन के साक्ष्य मिले हैं. उनके पास से 11 मोबाइल व एक लैपटॉप बरामद हुआ है. एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार भूषण राम, दरपा का हैदर अली, बंजरिया का समीर आलम, वसीम अख्तर तथा मोहम्मद असगर के पास से बरामद मोबाइल की जांच व उनसे पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे हुए हैं. सभी अपराधी एक ऐसे गिरोह के लिए काम कर रहे थे. ये लोगों के बैंक खातों से धोखाधड़ी कर पैसे की निकासी करते हैं. एसपी ने बताया कि पांचों बदमाशों के विभिन्न बैंकों के 31 खातों को फ्रीज करने के साथ राशि निकासी पर रोक लगाने के लिए बैंक अधिकारियों को पत्र लिखा गया है. इन खातों से एक करोड़ से अधिक के लेनदेन का पता चला है. जब्त मोबाइल की जांच की गयी तो सभी मोबाइल से पाकिस्तान के करांची में आउट गोइंग व इनकमिंग कॉल का साक्ष्य मिला है. इससे साफ होता है कि इस गिरोह का करांची कनेक्शन है. इसकी गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है. छापेमारी में रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार,छौड़ादानो थानाध्यक्ष सरिता कुमारी, दारोगा चंदन कुमार, केवी हनुमंत, सिपाही पिंटु कुमार,राजेश कुमार सहित जिला आसूचना इकाई की टीम शामिल थी. छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा. भूषण राम का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है. वह बेतिया मुफस्सिल थाना कांड संख्या 732-23 (लूट), छौड़ादानो थाना कांड संख्या 221-23 (लूट) में वांछित था. उसपर छौड़ादानो थाने में कांड संख्या 23-19 ( बाइक चोरी) व लखौरा में शराब तस्करी का मामला भी दर्ज है. इसमें वह जेल जा चुका है. अन्य चारों बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.
गिरफ्तार अंतर्राष्ट्रीय साइबर फ्रॉडों का पाक के करांची से मिला कनेक्शन
छौड़ादानो से पकड़े गये अंतर्राष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह के पांच बदमाशों के पाकिस्तान के करांची से कनेक्शन के साक्ष्य मिले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement