पताही के हवलदार की कोलकाता में ठोकर लगने से मौत

पताही पूर्वी पंचायत के पंचगछिया गांव के चितरंजन सिंह की मौत कोलकाता में सड़क दुर्घटना में हो गया है .

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 9:49 PM
an image

पताही . थाना क्षेत्र के पताही पूर्वी पंचायत के पंचगछिया गांव के चितरंजन सिंह की मौत कोलकाता में सड़क दुर्घटना में हो गया है . सड़क दुर्घटना में मृत चितरंजन सिह कोलकाता में कस्टम विभाग में हेड हवलदार के पद कर कार्यरत थे . वे अपने कोलकाता स्थित आवास से कार्यालय जाने के दौरान खदिरपुर डॉग के पास अज्ञात गाड़ी के टक्कर से उनका मौत हो गया सूचना पर पहुँची कोलकाता पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . साथ ही इसकी जानकारी परिजनों को दिया है . मृत चितरंजन सिंह स्टैंड रोड कस्टम हाउस कोलकाता में कार्यरत थे. उनके निधन की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. पत्नी रीता देवी व पुत्र आनंद कुमार का रो रो कर बुरा हाल है . पंचायत के मुखिया कृष्णमोहन कुमार ने बताया कि पंचगछिया गांव के कोलकाता में कस्टम विभाग में कार्यरत हेड हवलदार चितरंजन सिह का मौत सड़क दुर्घटना में हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version