मिशन मोड में पीएम आवास का 100 दिन में करे निर्माण : डीएम
पीएम आवास योजना अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य को मिशन मोड में 100 दिन के अंदर पूरा करें.
मोतिहारी. पीएम आवास योजना अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य को मिशन मोड में 100 दिन के अंदर पूरा करे. इसको ले इससे जुड़े कार्यों के निरीक्षण के उपरांत राधाकृष्णनन भवन में आवास पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि कार्य को 100 दिनों में पूर्ण किया जाना है, इसमें चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निदेशक डीआरडीए को कई विन्दुओं पर निर्देश दिया गया. निदेशक जयराम चौरसिया ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए जो करीब 7218 आवास का लक्ष्य प्राप्त है. उसके लाभुकों का सत्यापन किया जाना था. इसके पश्चात लाभुकों का आवास सॉफ्ट वेयर पर निबंधित करना है, फिर जिला से पात्र लाभुकों की स्वीकृति देते हुए प्रखंड स्तर पर ऑर्डरसीट बनाकर फंड ट्रांसफर का आर्डर दिया जायेगा. इसको ले सभी बीडीओ को 15 सितंबर से पहले सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है. राधाकृष्णनन भवन में कैंप लगाकर मिशन मोड में कार्य कराया जा रहा है. मौके पर विकास शाखा प्रभारी श्रीमती रश्मि उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है