मोतिहारी.सहकारी विकास की परियोजनाओं में और तेजी लाने का निर्देश डीएम सौरभ जोरवाल ने अधिकारियों को दिया है. बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और कई अहम टास्क दिये. इस दौरान बताया गया कि जिले में 200 एमटी के 238 गोदामों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है,जिसमें 200 का निर्माण कार्य पूरा हो गया है,जबकि छह पर निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं 500 एमटी के 36 गोदामों में से 32 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. चार पर निर्माण का काम चल रहा है. इन गोदामों के निर्माण कार्य पूरा होने से पैक्स व व्यापार मंडल के भंडारण को बढ़ावा मिलेगा. लक्ष्य के विरुद्ध गैसीफायर युक्त राईस मिल योजना एवं आटा चक्की योजना का कार्य लगभग पूर्ण है. बैंकिंग प्रक्षेत्र में उपलब्ध राशि को सौ फीसदी व्यय कर लिया गया है.वहीं समिति के व्यवसाय में विविधता लाने के लिए कम्पोजिट सीरियल प्रोसेसिंग यूनिट योजना से अबतक 46 समिति को लाभान्वित किया गया है. इस तरह से बैठक में योजनाओं की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी गयी. मौके पर समिति के सभी सदस्य व अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है