Loading election data...

जन वितरण दुकान में घटिया किस्म के चावल की आपूर्ति होने से उपभोक्ता परेशान

प्रखंड के दर्जनों जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को राज्य खाद्य निगम के केसरिया गोदाम से घटिया किस्म के अनाज की आपूर्ति की गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 11:09 PM
an image

केसरिया. प्रखंड के दर्जनों जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को राज्य खाद्य निगम के केसरिया गोदाम से घटिया किस्म के अनाज की आपूर्ति की गयी है. इस कारण उपभोक्ता डीलरों के यहां से अनाज लेने से इनकार कर रहे हैं. अब यह अनाज डीलरों के गले की हड्डी बन गयी है. क्षेत्र के पूर्वी सुंदरापुर, ढेकहां, सुंदरापुर, बथना, ताजपुर पटखौलिया सहित अन्य पंचायत के करीब दो दर्जन से अधिक डीलरों को घटिया किस्म की चावल आपूर्ति की गयी है. आपूर्ति की गयी चावल में कीड़ा, सड़ा हुआ चावल आदि मिला हुआ है, जिसे खाने से फूड प्वाइजनिंग हो सकती है. कई जगह तो इसको लेकर विवाद भी हो गया है. पूर्वी सुंदरारापुर के राशन उपभोक्ता अनिल कुमार, श्यामनंदन राय, उमेश, अरूण सहित अन्य ने बताया कि राज्य खाद्य निगम के द्वारा आपूर्ति की गयी इस अनाज को हमलोग नहीं लेंगे. इधर, कई डीलरों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि गोदाम द्वारा सौतेलापन व्यवहार किया जाता है, जो डीलर कुछ अनाज गोदाम पर छोड़ते हैं उन्हें अच्छे किस्म की अनाज दी जाती है. इस संबंध में केसरिया एसएफसी गोदाम के सहायक गोदाम प्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जिन डीलरों के यहां खराब अनाज गया है उसे वापस कर दूसरा अनाज दिया जाएगा. इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version