सगाई टूटने के बाद लड़का व लड़की ने मंदिर में रचायी शादी
तुरकौलिया गांधी घाट स्थित शिव पार्वती मंदिर में एक जोड़े ने शादी रचा ली. शादी में लड़के के परिजन व ग्रामीण शामिल हुए. जबकि लड़की अकेली ही मुजफ्फरपुर से गाड़ी पकड़कर आई थी.
तुरकौलिया. तुरकौलिया गांधी घाट स्थित शिव पार्वती मंदिर में एक जोड़े ने शादी रचा ली. शादी में लड़के के परिजन व ग्रामीण शामिल हुए. जबकि लड़की अकेली ही मुजफ्फरपुर से गाड़ी पकड़कर आई थी. लड़का राज रौशन कुमार व मीनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली लड़की है. लड़की ने बताई की उसकी सगाई राज रौशन से 28 अक्तूबर को हुई थी. लेकिन उनकी शादी किसी कारणवश टूट गयी. शादी टूटने के बाद वह दूसरे जगह शादी नहीं करना चाहती थी. इसलिए वह लड़के से बात कर वह घर से आकर शादी कर ली है. शादी में लड़की के परिजन नही थे. जबकि लड़के के तरफ से परिजन व दर्जनों ग्रामीण आये थे. लड़का इकलौता है. वह मुंबई में किसी कंपनी में काम करता है. शादी टूटने की बात लड़के का घर नहीं बनना बाताया जा रहा है. लड़की घर से बिन बताये मोतिहारी पहुंची और लड़का भी उसको रिसीव करने पहुंची गया था. लड़के ने शादी करने की बात परिजनों को बताया. लड़के के खुशी को ले परिजन मान गए. उसके बाद दोनों के लिए कपड़ा, माल, टोपी मिठाई ख़रीदी गयी. पंडित जी की भी व्यवस्था किया गया. पंडित जी ने विधिवत शादी संपन्न कराया. सभी ने उन्हें आशीर्वाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है