सुपारी किलर गोलू ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
पिपरा महुआवा का रहने वाला सुपारी किलर गोलू कुमार ने पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण सोमवार को न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया.
मोतिहारी . पिपरा महुआवा का रहने वाला सुपारी किलर गोलू कुमार ने पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण सोमवार को न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया. उसपर विशुनपुरवा के युवक अजीत की सुपारी लेकर हत्या करने का आरोप है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गोलू को रिमांड पर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अजीत की हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी थी. अजीत विशुनपुरवा के एक लड़की से प्यार करता था. उसपर शादी का दबाव बनाता था.उसके परिजनों को मैसेज भेज कहता था कि शादी हमसे नहीं हुई तो आपलोगों को बदनाम कर देंगे. तस्वीर वायरल करने की भी धमकी देता था. लड़की की दिसम्बर में शादी के बाद अजीत ने सारी हदे पार कर दी. उसके ससुराल वालों के पास तस्वीर भेजने की भी धमकी दे रहा था. आजीत होकर लड़की के पिता ने गोलू को तीन लाख रूपये की सुपारी देकर अजीत की हत्या करवा दी. अपराधियों ने उसके शव को जमीन में गाड़ भी दिया. 40 दिन बाद शव को जमीन खोद निकाला गया था. एसपी ने बताया कि लड़की के आरोपी पिता विनोद प्रसाद शव बरामद होने के बाद पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया था. वहीं गोलू ने कोर्ट में पहुंच कर आत्म समर्पण कर दिया. बाकि आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. बताते चले कि 29 नवम्बर को अजीत को बलवा टोला बुला उसकी हत्या कर दी गयी थी. उसका शव पांच जनवरी को जमीन खोद निकाला गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है