दस लाख सुपारी लेकर कॉन्ट्रैक्ट किलरों ने की जिप सदस्य की हत्या

हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलरों को दस लाख की सुपारी दी गयी थी. गिरफ्तार अपराधियों में सुगौली का हरिशंकर पासवान व रघुनाथपुर का सुदामा सहनी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 10:06 PM

मोतिहारी.शहर के चांदमारी चौक के पास जिप सदस्य सह पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन का दावा किया है. दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है. उसके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद की गयी है. हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलरों को दस लाख की सुपारी दी गयी थी. गिरफ्तार अपराधियों में सुगौली का हरिशंकर पासवान व रघुनाथपुर का सुदामा सहनी शामिल हैं. दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर अन्य अपराधियों की खोज में छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने यह नहीं बताया िक किस कारण हत्या हुई व िकसने सुपारी दी. अब तक की जांच में घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि एसआइटी को बड़ी सफलता मिली है. दोनों अपराधियाें ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है. बताया कि अपाची पर तीन की संख्या में सवार थे. इसमें दिलरंजन दुबे फुलवार का रहने वाला बाइक चला रहा था. हमलोग पीछे सवार थे. घटना में पांच लोग शामिल हैं. हत्या के लिए दस लाख की सुपारी देने की बात की गयी थी. अभी तक राशि का भुगतान नहीं किया गया था. हत्या के कारणों के बाबत एसपी ने बताया कि अभी जांच की जा रही है. कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. एसआइटी टीम में शामिल अधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

एसआइटी में शामिल अधिकारी

एसडीपीओ अरेराज रंजन कुमार, एसडीपीओ-2 जितेश कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी पूजा विश्वास, सुगौली थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, कोटवा थानाध्यक्ष राजस्वरूप राय, थानाध्यक्ष बंजरिया इंद्रजीत पासवान, रघुनाथ के विकास कुमार पासवान, नगर थाना के श्रीराम राम, टेक्निकल सेल के चिरंजीवी व नित्यानंद दुबे आदि शामिल थे.

गिरफ्तार अपराधियों का रहा है आपराधिक इतिहास

सुगौली मधुमलती निवासी गिरफ्तार हरिशंकर पासवान अरेराज कोर्ट गेट के पास एक पेशेकार की हत्या कर चुका है. वहीं अरेराज में आर्म्स एक्ट के तहत जेल भी गया है. वहीं दूसरा सुदामा सहनी रघुनाथपुर का रहने वाला है, जो नगर थाना में आर्म्स एक्ट, छतौनी थाना में 2014 के हत्या मामले में जेल जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version