अस्पताल में बना कंट्रोल रूम, विभाग ने जारी किया दूरभाष नंबर

एइएस एवं जेइ की संभावना के मद्देनजर सदर अस्पताल में कंट्रोल रूम बनाया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 10:45 PM

मोतिहारी . एइएस एवं जेइ की संभावना के मद्देनजर सदर अस्पताल में कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम में दो शिफ्टों में 7-7 चिकित्सकों की तैनाती की गयी है. साथ ही तीन शिफ्टों में फार्मासिस्टों व पारा मेडिकल स्टॉफ, दो एंबुलेंस भी तैनात किये गये हैं. अनुसार सदर अस्पताल के मास मीडिया में एइएस एवं जेइ का कंट्रोल रूम बनाया गया, जिसमें सुबह 8 बजे से 2 बजे तक व 2 बजे से 8 बजे सुबह तक दो शिफ्टों में चिकित्सकों का रोस्टर बनाया गया है. इसके साथ ही 8 बजे से 2 बजे तक, दो बजे से 8 बजे तक फार्मासिस्ट व परिचार को तीन शिफ्टों में तैनात किया गया है. वहीं, अस्पताल प्रबंधक कौशल कुमार दुबे ने बताया कि कंट्रोल रूम का नंबर 8544421334 रहेगा, जहां कोई भी व्यक्ति एइएस, जेइ से संबंधित कोई भी जानकारी ले सकते हैं. आज से संचालित नियंत्रण कक्ष में पहले दिन चिकित्सक डॉ नीरज के साथ पारा मेडिकल स्टॉफ तैनात रहे.

Next Article

Exit mobile version