हत्या के आरोप में बंद सजायवार कैदी की अस्पताल में मौत

सेंट्रल जेल मोतिहारी के सजायवार कैदी अखिलेश्वर पाठक (66) की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 10:30 PM

मोतिहारी . सेंट्रल जेल मोतिहारी के सजायवार कैदी अखिलेश्वर पाठक (66) की मौत हो गयी. तबीयत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने रविवार देर रात दम तोड़ दिया. मृतक केसरिया थाने के ताजपुर पटखौलिया का रहने वाला था. जेल अधीक्षक बिधु कुमार ने बताया कि अखिलेश्वर को दो सप्ताह पहले इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था. अस्पताल प्रबंधक ने रात में सूचना दी कि कैदी वार्ड में इलाजरत अखिलेश्वर की मौत हो गयी. वह महिनों से बीमार चल रहा था. पूर्व में भी उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था. कैदी की मौत की सूचना पर नगर पुलिस ने अस्पताल पहुंच जांच-पड़ताल की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडिकल टीम ने उसके शव का पोस्टमार्टम किया. बताया जाता है कि पुलिस ने अखिलेश्वर को 22 जुलाई 2017 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. हत्या के जुर्म में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी. नगर पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. जेल प्रशासन के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version