सजायवार कैदी की हार्ट अटैक से मौत
सेट्रल जेल के सजायवार कैदी गंगा विष्णू भगत (76) की मौत हो गयी.
मोतिहारी . सेट्रल जेल के सजायवार कैदी गंगा विष्णू भगत (76) की मौत हो गयी. वह सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर गांव का रहने वाला था. बताया जाता है कि कैदी गंगा विष्णु भगत को बुधवार की रात अचानक सीने में दर्द हुआ. आनन-फानन में जेल के चिकित्सकों ने कैदी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.अस्पताल प्रशासन की सूचना पर नगर पुलिस पहुंची, जिसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गयी. पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. मजिस्ट्रेट कृष्णकांत की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड में शामिल डा राधेश्याम प्रसाद सिंह, डा तारिक अनवर व डा अनुप गौतम ने शव का पोस्टमार्टम किया. जेल अधीक्षक बिदु कुमार ने बताया कि हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट मामले में सजा के बाद वर्ष 2022 के तीन जुलाई को कैदी गंगा विष्णू भगत को सिवान से मोतिहारी सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. बुधवार की रात सीने में अचानक तेज दर्द के बाद बेहतर इलाज के लिए उसको सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गयी. इधर नगर इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. जेल प्रशासन के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है