तुष्टिकरण की मानसिकता के कारण देश का हुआ विभाजन: राधामोहन

सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा है कि विभाजन भारत के लोगों का संघर्ष व बलिदान का प्रतिक है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 7:16 PM

मोतिहारी.सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा है कि विभाजन भारत के लोगों का संघर्ष व बलिदान का प्रतिक है. प्रत्येक भारतीय को इसे याद करना चाहिए. कहा कि मरे हुए लोगों को भूला देना, उन्हें दूसरी बार मार देना है. इसलिए बलिदानियों को याद रखना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. सांसद श्री सिंह बुधवार को भाजपा प्रकोष्ठ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. अध्यक्षता बंगाली समाज के अध्यक्ष अतुल दास व संचालन प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल वर्मा ने किया. श्री सिंह ने कहा कि तुष्टिकरण की मानसिकता के कारण ही देश का विभाजन हुआ. आज के समय में हमें वैसे लोगाें को बेनकाब करना होगा, जो तुष्टिकरण की राजनीति के कारण बंगलादेश में हो रहे जुल्म के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं. आज देश में विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीतिक कर रही है. वहीं हमारे नेता नरेन्द्र मोदी संतुष्टिकरण की राजनीति कर रहे है. मौके पर कार्यक्रम विधायक प्रमोद कुमार, जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद, रोविन्द्र नारायण साह, रंगलाल दास, मार्तण्ड नारायण सिंह, मोइबुल हक, प्रदेश संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ मंयकेश्वर सिंह, बसंत मिश्रा, गुलराज शहजाद, अब्दुल कलाम, मीना मिश्रा, रिंकू पाठक, डा. हेना चंद्रा, विनोद कुशवाहा आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version