मोतिहारी.रघुनाथपुर के लक्ष्मीपुर गांव के पास अपराधियों ने सरेराह कुरियर कंपनी के प्रोपराइटर विवेक कुमार (29) की गोली मार हत्या कर दी. वह गोविंदगंज रढ़िया का मूल निवासी था. रघुनाथपुर वार्ड 28 में उसका मकान है. वहां सपरिवार रहता था. उसके पिता संजय ठाकुर रिटायर्ड फौजी हैं. घटना गुरुवार को 11.30 बजे की बतायी जा रही है.
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की. एसपी स्वर्ण प्रभात ने भी मुआयना किया. वहां से विवेक की बाइक, चप्पल व मोबाइल बरामद हुआ है. बताया जाता है कि विवेक अपने घर पर था. इस दौरान उसके एक दोस्त ने फोन कर कहा कि बाइक की पेट्रोल खत्म हो गयी है. विवेक बाइक लेकर रघुनाथपुर चौक पर आया. दोस्त के साथ पेट्रोल लेकर लक्ष्मीपुर पहुंचा. वहां अपराधियों ने घेर कर उसे गोली मार दी. एक गोली सिर के पिछले हिस्से से आरपार हो गयी. दूसरी गोली उसके बांह में लगकर सीने में जा फंसी. आनन-फानन में विवेक को उसके जानने वाले एक निजी नर्सिंग होम लेकर गये. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी. सदर अस्पताल में उसके परिजनों व शुभचिंतकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सभी अचंभित थे. उनकी आंखों में गुस्सा साफ झलक रहा था. विवेक बहुत मिलनसार व मधुरभाषी था. जरूरतमंदों की मदद भी करता था. विवेक दो-दो कुरियर कंपनी का प्रोपराइटर था. जमीन के कारोबार से भी जुड़ा हुआ था. पुलिस कुरियर कंपनी के लेनदेन व जमीन के कारोबार के विवाद को इस घटना से जोड़ कर अनुसंधान कर रही है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि विवेक की हत्या आपसी रंजिश में की गयी है. एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ चल रही है. बहुत जल्द घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
संदेह के घेरे में विवेका का एक जिगरी दोस्त, उसी के साथ गैलन में पेट्रोल खरीद जा रहा था बाइक में डालने
दोस्त ने ही फोन कर कहा था कि मेरे बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया है
मोतिहारी . रघुनाथपुर के विवेक हत्याकांड में उसका एक जिगरी दोस्त संदेह के घेरे में है. उसी ने विवेक के पास फोन किया था. कहां था कि उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया है. इधर विवेक पम्प से गैलन में पेट्रोल खरीदा. एक दुकान पर उसका जिगरी दोस्त बैठा था. उसे बाइक पर बैठा विवेक लक्ष्मीपुर की तरफ चल पड़ा. लक्ष्मीपुर में पहुंचते ही अपराधियों ने विवेक को रोका. उससे कुछ बात की, उसके बाद सिर में पिस्टल सटा गोली दाग दी. एक गोली उसके सिर और दुसरी गोली बांह में लगी. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गया. साथ में विवेक संग बाइक पर पीछे बैठा उसका जिगरी दोस्त भी गायब हो गया. इस घटना के बाद पुलिस के रडार पर साथ गये उसका दोस्त झुन्ना है, जो हरसिद्धि मुरारपुर का रहने वाला है. बताया जाता है कि झुन्ना के साथ विवेक कुरियर का काम करता था. कुरियर की एक कंपनी झुन्ना के नाम पर था, लेकिन उसमें सारा पैसा विवेक का लगा हुआ था. पुलिस को विवेक का मोबाइल हाथ लगा है. अब पुलिस उसके मोबाइल का इनकॉमिंग व आउटगोइंग कॉल को खंगाल रही है. सुबह से लेकर घटना के वक्त तक विवेक के मोबाइल पर जितने कॉल आये है. सभी का सत्यापन किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि घटना स्थल के पास विवेक की बाइक स्टैंड पर खड़ी थी. बाया पैर का चप्पल बाइक के पावदान में फंसा हुआ था. इससे साफ होता है कि विवेक ने बाइक खड़ी कर उसपर बैठे ही बदमाशों ने बातचीत की थी. गोली लगने के बाद बाइक से नीचे गिरा होगा. एक पैर का चप्पल बाइक के पावदान में ही फंसा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है