अचानक जमीन धंसने से मलवा में दबकर गाय की मौत

मुडा पंचायत के वार्ड एक झखरा गांव में मंगलवार को अचानक जमीन धंसने से गाय उसमें समाहित हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 9:40 PM
an image

अरेराज. मुडा पंचायत के वार्ड एक झखरा गांव में मंगलवार को अचानक जमीन धंसने से गाय उसमें समाहित हो गयी. खबर मिलते ही एसडीओ अरुण कुमार, गोविंदगंज इंस्पेक्टर राजू मिश्र, प्रभारी सीओ सहित अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंच आमलोगों को जमीन धंसने वाले स्थल से सौ मीटर तक आने-जाने पर रोक लगा दिया गया. समाजसेवी राकेश सिंह ने बताया कि झखरा गांव के अवध सिंह द्वारा गाय को चारा खिलाने के बाद पुराने पुस्तैनी घर के जमीन पर आम के पेड़ के पास गाय को बांधे थे .अचानक गाय के बांधे स्थल के पास जमीन धंसने लगी. देखते ही देखते लगभग 20 फुट चौड़ा जमीन एकाएक धंस गया. जमीन धसने के साथ ही गाय भी उसी में धंस गयी.वहीं गड्ढा लगभग 20 फुट होने के कारण गाय को बचाया नहीं जा सका. एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि यद्यपि आसपास के किसी जल स्रोत या नाले से पानी रिसने की वजह से जमीन धंसने की संभावना प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है. स्थानीय कर्मचारी को घटना स्थल से मिट्टी का नमूना एकत्र करने के लिए आदेशित किया गया है, ताकि इसे आपदा शाखा को जांच हेतु भेजा जा सके. मवेशी के मृत्यु की स्थिति में आपदा शाखा के माध्यम से विभागीय प्रावधान के अनुसार अनुग्रह अनुदान का भुगतान पशुपालक को किया जाएगा. इसके लिए सीओ को आवश्यक निर्देश दिया गया है. वहीं घटना स्थल पर एहतियातन एक दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version