Loading election data...

15 सूत्री मांगों को लेकर सीपीआई का प्रदर्शन

15 सूत्री मांग को लेकर मंगलवार को सीपीआई ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर रोषषूर्ण धरना-प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:02 PM
an image

केसरिया. भूमिहीनों को वास, जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास, सभी वृद्धों को पेंशन देने, बढ़ते अपराध एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाने समेत 15 सूत्री मांग को लेकर मंगलवार को सीपीआई ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर रोषषूर्ण धरना-प्रदर्शन किया. आंदोलनकारी ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नप उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह व संचालन अंचल मंत्री नेजाम खान ने की. पूर्व विधायक त्रिवेणी तिवारी ने कहा की डबल इंजन की सरकार गरीबों की नहीं कॉरपोरेटों की है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट के अनुसार अब सरकारी नौकरी नहीं है. पूर्व नप उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. वहीं राजद राज्य परिषद सदस्य अवधेश यादव ने कहा केंद्र व राज्य के एनडीए सरकार छात्र, नौजवान, किसान, गरीब विरोधी है. धरना को शिक्षक नेता सीताराम यादव, जिला मंत्री विश्वनाथ यादव, कामरेड विजय शंकर सिंह, हरिशंकर पासवान, कुमार धनंजय, गया प्रसाद, राजद उपाध्यक्ष नसीमुहो जोहा उर्फ नन्हे,अमरेंद्र यादव आदि ने भी संबोधित किया. वहीं कार्यक्रम उपरांत प्रतिनिधि मंडल ने प्रखंड कार्यालय मे एक ज्ञापन सौंपा. मौके पर राजद नेता अमरेंद्र यादव हरेंद्र साह, प्रमोद यादव, चंदेश्वर राय,त्रिभुवन प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version