16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिल्पकारों व कारीगारों को मिलेंगे 3 लाख तक लोन

परपंरागत तरीके से कार्यों को अंजाम देने वाले जिले के सभी शिल्पकारों व कारीगरों को पीएम विश्व कर्मा योजना का लाभ मिलने लगा है. अबतक करीब जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 50 हजार आवेदन आये हैं.

मोतिहारी.परपंरागत तरीके से कार्यों को अंजाम देने वाले जिले के सभी शिल्पकारों व कारीगरों को पीएम विश्व कर्मा योजना का लाभ मिलने लगा है. अबतक करीब जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 50 हजार आवेदन आये हैं. इनमें 809 आवेदनों की स्वीकृति दी जा चुकी है,जबकि 2500 आवेदन स्वीकृति की अंतिम प्रक्रिया में है. जिला उद्योग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पंचायत स्तर पर इस योजना को उतारने के लिए कई स्तर से कदम उठाये गये हैं, जिसका सकारात्मक परिणाम दिख रहा है. डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुश्रण समिति अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रही है. इस योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को तीन लाख रुपये तक लोन देने का प्रावधान है. इस तरह से है लोन की सुविधा

पीएम विश्वकर्मा योजना में खुद का कारोबार शुरू करने के लिए लोन की सुविधा मिलेगी, बशर्ते उस व्यक्ति के पास कोई पारंपरिक स्किल हो. स्कीम में 3 लाख तक का लोन मिल सकता है. पहले चरण में बिजनेस स्टार्ट करने के लिए एक लाख रुपये दिये जायेंगे. लोने की राशि चुकता करने के बाद बिजनस के विस्तार के लिए दूसरे चरण में 2 लाख रुपये तक का लोन मिलता है. यह लोन सिर्फ 5 फीसदी की ब्याज दर पर मिलेगा.

मिल रही स्किल ट्रेनिंग

इन 18 ट्रेड में लोगों को ट्रेंड करने के लिए मास्टर ट्रेनरों के जरिए ट्रेनिंग भी दी जा रही है. साथ ही 500 रुपये प्रतिदिन स्टाइपेंड भी दिया जा रहा है.. इसके अलावा पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट, आईडी कार्ड, बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग से जुड़े स्किल अपग्रेडेशन, 15,000 रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन, डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए इन्सेंटिव भी दिया जाएगा.

आवेदन के लिए आवश्यक दास्तवेज-

पंजीकरण के लिए लाभार्थी को आधार,मोबाइल नंबर,बैंक विवरण व राशन कार्ड.यदि किसी के पास राशन कार्ड नहीं है तो परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड उपलब्ध कराना होगा.

यहां व ऐसे करें आवेदन

योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाना होगा. यहां आवेदन ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा. उसके बाद रजिस्ट्रेशन होगा. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपके मोबाइल पर एसएमएस से आ जाएगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़कर पूरी तरह से भना होगा. भरे गए फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करेंगे. इसके बाद सबमिट का बटन दबा देंगे

कहते हैं अधिकारी

प्राप्त आवेदनों की जांच चल रही है. जांच के बाद जिला अनुश्रवण की टीम द्वारा स्वीकृति दी जाएगी.

शुभम कुमार,महा प्रबंधक,जिला उद्योग केंद्र, मोतिहारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें