विकास मेंअहम भूमिका निभा सकती हैं रचनात्मकता और उद्यमशीलता : कुलपति
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रबंधन विज्ञान विभाग एवं इंटर्नशिप सेल द्वारा '' इन्नोवेट 2024'''' व्यापारिक विचार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
मोतिहारी.महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रबंधन विज्ञान विभाग एवं इंटर्नशिप सेल द्वारा ”” इन्नोवेट 2024”””” व्यापारिक विचार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने की. अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. श्रीवास्तव ने छात्रों को नवाचार और उद्यमशीलता के क्षेत्र में नए विचारों को विकसित करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि आज के समय में रचनात्मकता और उद्यमशीलता समाज और देश के समग्र विकास में अहम भूमिका निभा सकती हैं. छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे मंच उन्हें अपने विचारों को व्यवहारिक रूप देने का अनूठा अवसर प्रदान करते हैं. विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएम सौरभ जोरवाल उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और नवाचार के महत्त्व पर बल दिया. मुख्य वक्ता नगर आयुक्त श्री सौरभ सुमन यादव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि नवाचार और उद्यमशीलता के माध्यम से युवा समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.स्वागत भाषण में प्रबंधन विज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉ. सपना सुगंधा ने कार्यक्रम के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला तथा छात्रों की प्रतिभा और उनके उत्साह की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों के व्यावसायिक कौशल को निखारने और उनके विचारों को साकार करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है. दस टीमों का किया गया चयन
प्रतियोगिता में कुल 72 व्यावसायिक विचार प्राप्त हुए थे, जिनमें से 10 टीमों का चयन किया गया. इन टीमों ने अपने अनूठे और समस्या-समाधान आधारित विचार प्रस्तुत किए. इन विचारों में सामाजिक और पर्यावरणीय समस्याओं से निपटने के नवीनतम तरीके शामिल थे. चयनित टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, और डिजिटल तकनीक पर आधारित विचार प्रस्तुत किए, जो नवाचार और व्यावहारिक समाधान की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण थे. कार्यक्रम का औपचारिक स्वागत और उद्घाटन भाषण प्रतियोगिता की संयोजक और प्रबंधन विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. सपना सुगंधा द्वारा दिया गया. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डीएम, नगर आयुक्त और रामसन प्लाजा के सीएमडी अंगद सिंह शामिल थे. इन निर्णायकों ने सभी प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया और विजेताओं का चयन किया.प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रुद्र कुमार पांडेय और उनकी टीम रही. दूसरे स्थान पर हिमांशु और नवनीत की टीम रही, जबकि प्रबंधन विज्ञान विभाग के रचित कन्हैया और दीर्घा ने तीसरा स्थान हासिल किया.पुरस्कार वितरण डीएम सौरभ जोरवाल द्वारा किया गया. उन्होंने विजेताओं को बधाई दी और अन्य प्रतिभागियों को भी भविष्य में नवाचार और उद्यमशीलता के क्षेत्र में प्रयासरत रहने का प्रोत्साहन दिया.मौके पर पंडित मदन मोहन मालवीय स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट साइंसेज के डीन प्रो. शिरीष मिश्रा, व्यवसायी यमुना सिकरिया, अरविंद सराफ, मनीष राज, और कार्यक्रम के प्रायोजक श्री चंदन सावन भी शामिल थे. मौके पर डॉ. अल्का लल्हाल, हिंदी विभाग के सहायक प्रो. श्याम नंदन कुमार, प्रो. शिवेंद्र कुमार सिंह , अवनीश कुमार, डॉ. कमलेश कुमार और डॉ. स्नेहा चौरसिया शोधार्थियों में राजीव रंजन चौबे, रश्मि राज, सुरभि सुमन, श्री बाला, और प्रियंका आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है