पोस्टमार्टम के बाद तीनों बच्चों का अंतिम संस्कार
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. सुबह गांव के लोगों एवं परिजनों ने मिलकर तीन बच्चों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया .
सिकरहना. भीषण अगलगी की घटना में शंभू राम के तीन बच्चों की हुई दर्दनाक मौत के बाद प्रशासन द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. सुबह गांव के लोगों एवं परिजनों ने मिलकर तीन बच्चों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया .मृत तीनों बच्चों के पिता शंभू राम घटना की जानकारी मिलते ही बेंगलुरु से घर के लिए ट्रेन पकड़ लिया है. इधर मां रूपांती देवी अब भी बदहवास है. तीनों बच्चों के नामों को ले लेकर वह दहाड़ मारकर रोने लगती हैं.आसपास की महिलाएं उसे संत्वाना एवं धीरज बधां रही हैं. बावजूद गहरे सदमे के चलते वह अपना होशो हवास खो चुकी हैं. तीनों बच्चों के दर्दनाक मौत को भुला नहीं पा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है