लॉरेंस विश्नोई गैंग का अपराधी गिरफ्तार
लॉरेंस विश्नोई गैंग के अपराधी को रक्सौल पुलिस ने बेतिया पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है.
रक्सौल. लॉरेंस विश्नोई गैंग के अपराधी को रक्सौल पुलिस ने बेतिया पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार ने शुक्रव ार काे बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए आसूचना संकलन के क्रम में दो मई को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में लॉरेन्स विश्नोई गैंग के बदमाश तथा गिरफ्तार शशांक पांडेय के स्थानीय सहयोगी पश्मिची चंपारण के इनरवा थाना निवासी विरेन्द्र गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले 22 अक्तूबर 2023 को रक्सौल में इस गैंग से जुड़े दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. इसमें शंशाक पांडेय व त्रिभुवन साह शामिल थे. दोनों के पास से पुलिस ने हथियार और कारतूस भी बरामद किया था. इसको लेकर रक्सौल थाना में रंगदारी और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज हुआ था. इसी कांड में वांछित विरेन्द्र को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गयी पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावे रक्सौल थाना के पुलिस निरीक्षक राजीव नंदन सिन्हा, पुअनि प्रभात कुमार, पुअनि हरेराम तिवारी सहित रक्सौल थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है