छतौनी चौक से पांच हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
छतौनी चौक से पांच हजार का इनामी अपराधी गोलू कुमार पकड़ा गया. वह केसरिया थाने के केसरिया डीह का रहने वाला है.
मोतिहारी.छतौनी चौक से पांच हजार का इनामी अपराधी गोलू कुमार पकड़ा गया. वह केसरिया थाने के केसरिया डीह का रहने वाला है. उसपर केसरिया थाने में लूट, डकैती का प्रयास व आर्म्स एक्ट के तीन मामले दर्ज है, जिसमें कई महिनों से वह फरार चल रहा था. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि पांच हजार का इनामी अपराधी गोलू छतौनी इलाके में देखा गया है. जिसके बाद चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में केसरिया पुलिस की टीम ने गोलू की गिरफ्तारी को लेकर छतौनी में जाल बिछाया. इस बीच गोलू छतौनी चौक से पकड़ा गया. उसपर केसरिया थाने में (100-24 लूटकांड) (124-24 डकैती व आर्म्स एक्ट ) का मामला दर्ज है. वह एक संगठित गिरोह बना केसरिया इलाके में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पूछताछ में उसने गिरोह के कई सदस्यों के नाम का खुलासा किया है, जिसके आधार पर उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह, केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार, दारोगा शंभु कुमार यादव, ओम पाल, अभिषेक कुमार, श्रवण कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है