12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा शिक्षक से बाइक लूटी

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के समीप अपराधियों ने हथियार का भय दिखा एनपीएस हरदिया के प्रभारी एचएम अफजल आलम से बाइक लूट ली.

तुरकौलिया. रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के समीप अपराधियों ने हथियार का भय दिखा एनपीएस हरदिया के प्रभारी एचएम अफजल आलम से बाइक लूट ली.अपराधी आपाची बाइक पर तीन की संख्या में थे, जो घटना को अंजाम देकर आराम से निकल गये. घटना को लेकर शिक्षक अफजल ने थाने में एक आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि वह 25 अगस्त को सक्ष्मता परीक्षा देने पटना गया था. बाइक बापूधाम रेलवे स्टेशन से स्टैंड में लगा दिया. पटना से वापस आकर बाइक लेकर घर जा रहा था. इस दौरान लक्ष्मीपुर के पास एक निजी विद्यालय के समीप अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक रोकी. उसके बाद कनपट्टी पर पिस्टल सटा जान मारने की धमकी देते हुए अफजल से बाइक लूट कर तीनों फरार हो गये. बाइक की डिक्की में स्कूल का कागजात व अन्य सामान भी था. थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें