अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बाइक व नगद छीना

मुफस्सिल थाना के चंद्रहिया के समीप एक बाइक सवार को हथियार का भय दिखाकर बाइक, मोबाइल एवं पॉकेट में रखे दो हजार रुपया छीन कर अज्ञात अपराधी फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 9:44 PM

मोतिहारी. मुफसिल थाना के चंद्रहिया के समीप एक बाइक सवार को हथियार का भय दिखाकर बाइक, मोबाइल एवं पॉकेट में रखे दो हजार रुपया छीन कर अज्ञात अपराधी फरार हो गये. घटना सोमवार रात की है. इस संबंध में सुगौली थाना के छरगाहा निवासी मिथिलेश झा ने अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री झा ने पुलिस को बताया कि अपने मित्र राजेश रौशन सिंह के साथ गोरखपुर से आ रहा था. इसी क्रम में रात्रि साढ़े दस बजे चंद्रहिया टाटा मोटर्स के समीप एक बोलेरो गाड़ी अचानक मेरे बाइक को धक्का मार दिया, जिससे मैं वहीं गिर गया. जब तक उठा तो देखा कि बोलेरो गाड़ी से दो व्यक्ति निकल कर हम दोनों पर पिस्टल तान दिया और कहा कि तुम्हारे पाॅकेट में जो रुपया है दे दो. इस क्रम में मेरा और मेरे मित्र का मोबाइल भी छीन लिया. पॉकेट में रखे दो हजार रुपया निकाल कर मेरा बाइक लेकर चला गया. किसी तरह से मोतिहारी पहुंचा. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version