धनतेरस पर करोड़ों रुपये का हुआ कारोबार

धनतेरस को लेकर मंगलवार को बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 10:18 PM
an image

मोतिहारी.धनतेरस को लेकर मंगलवार को बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. चाहे वह सोने-चांदी की दुकान हो या फिर बर्तन की दुकानें या फिर इलेक्ट्रानिक्स की दुकानें, हर तरफ खरीदारों की ही भीड़ नजर आ रही थी. भीड़ का आलम यह था कि चारों तरफ जाम ही जाम नजर आ रहा था. कमोवेश यही स्थिति शहर के बलुआ बाजार, मीना बाजार, ज्ञानबाबू चौक सहित अन्य चौक-चौराहों पर देखने को मिला. भीड़ से कयास लगाया जा रहा है कि इस बार करोड़ों का व्यवसाय होगा. शहर के मीना बाजार स्थित आभूषणों की दुकानों में काफी भीड़ रही. भीड़ का यह आलम यमुना प्रसाद कृष्णा कुमार ज्वेलर्स, रामजी प्रसाद ज्वेलर्स, अलंकार ज्वेलर्स ओरिजिनल, राज ज्वेलर्स, तनिष्क में काफी भीड़ रही. इन दुकानों में ग्राहकों के बीच आभूषण के लिए धक्का-मुक्की हो रही थी. बाजार में सबसे अधिक डिमांड चांदी के सिक्के का हो रहा था. पुराने सिक्के की कीमत 1300 रुपया था, जबकि नये सिक्के जिन पर गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां अंकित थी, उसका डिमांड अधिक हो रहा था. नवंबर माह में लग्न की शुरूआत है, इसको लेकर आज लोगों ने खरीदारी की. कोई चांदी के पान का पत्ता, तो कोई चांदी की मछली, तो कोई गणेश-लक्ष्मी के मूर्ति का डिमांड कर रहा था. वहीं डायमंड से बने आभूषणों की डिमांड भी हो रहा था. भीड़ का यह नजारा सोनारपट्टी में भी देखने को मिला. जिला स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में धनतेरस पर करीब 100 करोड़ के सोना-चांदी का कारोबार हुआ है. बर्तनों दुकानों पर उमड़ी भीड़ धनतेरस को लेकर बर्तनों की दुकानों पर भी भीड़ रही. लोग यहां पीतल के सामानों का अधिक डिमांड कर रहे थे. कोइ छठ पर्व को लेकर पीतल का सूप खरीद रहा था तो कोई पीतल का दीपक, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां तो कोई सूर्य को अर्घ्य देने के लिए तांबे व पीतल का लोटा खरीद रहा था. सबसे कम कीमत चम्मच की रही. वाहनों की दुकानों पर भी रही भीड़ शहर में वाहनों की दुकानों पर भी ग्राहकों की काफी भीड़ रही. लोग महिनों पहले अपने वाहनों का बुकिंग कराये थे, उनकी भी भीड़ रही. यह भीड़ आरसी इंटरप्राइजेज मोतीझील, हीरो एजेंसियों में देखा गया. इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर भी रही भीड़ शहर के राजा बाजार, बलुआ, मीना बाजार, हेनरीबाजार, ज्ञानबाबू चौक, छतौनी चौक सहित अन्य जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही. लोग घरों को सजाने के लिए झालर, बल्ब व अन्य की लाइट की खरीदारी कर रहे थे. झाड़ू दुकानों पर भी रही ग्राहकों की भीड़ शहर के बाजारों में झाड़ू की खरीदारी के लिए भी लोगों की काफी भीड़ रही. शहर के मोतीझील के किनारे दोनों तरफ झाड़ू की दुकानें लगाकर झाडू बेचे जा रहे थे. यहीं स्थिति बलुआ बाजार, छतौनी बाजार, कचहरी चौक सहित अन्य किराना दुकानों पर भी देखनों को मिला.लोगों में ऐसी मान्यताएं है कि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से घर में लक्ष्मी का आगमन होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version