सोमेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
नववर्ष के प्रथम दिन बुधवार अहले सुबह से ही मनोकामनापूरक सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
अरेराज.नववर्ष के प्रथम दिन बुधवार अहले सुबह से ही मनोकामनापूरक सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन द्वारा प्रथम पूजा के बाद अहले सुबह तीन बजे ही जलाभिषेक के लिए पट को खोल दिया गया. पट खुलते ही ॐ नमः शिवाय, हर हर महादेव के जयघोष के साथ श्रद्धालु जलाभिषेक कर मंगलकामना में जुट गए. भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन द्वारा अरघा लगा दिया गया था. भक्त अरघा माध्यम से जलाभिषेक कर वर्ष भर की मंगलकामना करने में जुटे थे .वही दिनभर न्यायालय के कई जज,चंपारण रेंज के नए डीआईजी, विधायक सहित जिला स्तर के कई पदाधिकारियों द्वारा जलाभिषेक व रुद्राभिषेक कर मनोकामना पूर्ण होने की कामना किया गया. सुबह से लेकर शाम तक आम श्रद्धालुओं से लेकर वीआईपी के पूजा अर्चना करने आने का सिलसिला जारी रहा. भीड़ को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मुख्य चौक, बैंक चौक सहित कई स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है