Loading election data...

चैत नवरात्रा व रामनवमी के दिन मंदिरों में रही श्रद्धालुओं की भीड़

चैत नवरात्र के नौवें दिन आदिशक्ति दुर्गा की पूजा-अर्चना की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 9:45 PM

मोतिहारी. चैत नवरात्र के नौवें दिन आदिशक्ति दुर्गा की पूजा-अर्चना की गयी. इस दिन भक्तों द्वारा मां को पंचामृत, तुलसीदल, चंदन दीया, घी, नारियल, अक्षत, कुमकुम, फुल, पान, सुपारी, लौंग, इलाईची, बतासा, फल-मतूल अर्पित किया गया. वहीं व्रतियों द्वारा कन्या पूजन कर अन्न-जल ग्रहण किया गया. बुधवार को सुबह से ही शहर के कचहरी चौक स्थित जगदंबा आनंद धाम मंदिर, बेलीसराय तालाब के समीप दुर्गा मंदिर, बलुआ दुर्गा मंदिर, चांदमारी दुर्गा मंदिर, चांदमारी माई स्थान, सपही देवी, माईस्थान, गायत्री मंदिर, मीना बाजार स्थित दुर्गा मंदिर, बेलही देवी मंदिर, छतौनी बस स्टैंड स्थित दुर्गा मंदिर, चाटी माई मंदिर, नरसिंह बाबा मंदिर में महिला-पुरूषों द्वारा स्नान आदि कर हाथाें में पूजा के थाल लिये मंदिरों में जाते हुए देखा गया. शहर के राजा बाजार, नरसिंह बाबा मंदिर, देवाराहा बाबा आश्रम में स्थापित श्रीराम के प्रतिमा पर लोगों ने पुष्प अर्पित किया. इस अवसर पर रामचरित मानस, रामायण, श्रीराम स्तृति आदि का पाठ किया गया. कहीं-कहीं रूद्राभिषेक का भी आयोजन किया गया. इस उपलक्ष्य में भव्य मेला का भी आयोजन किया गया था.

Next Article

Exit mobile version