मां का पट खुलते ही पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मां का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ने लगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 10:15 PM
an image

मोतिहारी.सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्येत्र त्रयंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बुधवार को मां का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ने लगी. भक्तों ने मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजन-अर्चना किया. भक्तों ने इन्हें गुड़ का भोग लगाया. कल यानि गुरुवार को भक्तों द्वारा भगवती के आठवें स्वरूप महागौरी देवी का दर्शन पूजन करेंगे. इस दिन मध्यरात्रि को महानिशा पूजा का आयोजन किया जायेगा. शहर के श्रीकृष्ण नगर स्थित मंगलायतन मंदिर के पुजारी उदयशंकर पांडेय ने बताया कि आग सुबह 07.36 तक षष्टी था. 7.36 के बाद सप्तमी शुरू हो गया, जो गुरुवार को 7.29 बजे तक रहेगा, उसके बाद अष्टमी शुरू हो जाएगी. नौवी का पूजन शुक्रवार को किया जायेगा. इधर मां का पट खुलते ही शहर में शंख ध्वनि, घंटा के साथ दुर्गा स्तुती की गूंज सुनायी पड़ने लगी. भक्तगण मां के पट खुलते ही उनके दर्शन व पूजन के लिए उमड़ पड़े. शहर के कचहरी चौक, राजा बाजार, बलुआ चौक, रघुनाथपुर, चांदमारी दुर्गा मंदिर, चांदमारी माई स्थान, स्टेशन दुर्गा मंदिर, ज्ञानबाबू चौक स्थित दुर्गा मंदिर, अवधेश चौक दुर्गा मंदिर, द्वारदेवी माई स्थान, मीना बाजार दुर्गा मंदिर, बेलही देवी दुर्गा मंदिर, छतौनी दूर्गा पूजा पंडाल, चांटी माई मंदिर सहित सैकड़ों पंडालों में भक्तों की भीड़ रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version