मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ रही भक्तों की भीड़

शारदीय नवरात्र को लेकर पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 10:12 PM
an image

रक्सौल. शारदीय नवरात्र को लेकर पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है. रक्सौल से लेकर वीरगंज व नेपाल के आसपास में स्थित देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है. इन सब के बीच गुरुवार को नेपाल के वीरगंज स्थित गहवा माई मंदिर में फुलापाती की पूजा की जायेगी. वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत फूलापाती के दौरान नेपाली सेना के जवानों के द्वारा राजकीय सम्मान के साथ नेपाल सरकार के राजस्व कार्यालय से मां की डोली निकाली जाती है फिर डोली को राजकीय सम्मान के साथ मंदिर में लाया जाता है और यहां पर विधि विधान के साथ नगर प्रमुख, जिलाधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा पूजा अर्चना की जाती है. वर्ष भर के लिए सुख-समृद्धि की कामना के साथ फूलापाती की रस्म निभायी जाती है. वीरगंज के गहवा माई मंदिर में सुबह 7 बजे से फूलापाती की पूजा का मुर्हुत रखा गया है, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version