ढाका रेफरल अस्पताल का सीएस ने किया निरीक्षण
सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह ने बुधवार को ढाका अनुमंडलीय अस्पताल का मुआयना किया.
सिकरहना. ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को हुई तोड़फोड़ एवं एंबुलेंस में आग जनी वगैरह की घटना को लेकर सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह ने बुधवार को ढाका अनुमंडलीय अस्पताल का मुआयना किया. सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई्. इस दौरान उन्होंने पूरे अस्पताल में घूम घूम कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. वहीं अस्पताल द्वारा प्रदत्त सेवाओं ओपीडी,आपातकालीन का निरीक्षण किया.अस्पताल के एसडीओ निशा ग्रेवाल एवं उपाधीक्षक डॉ एसके गुप्ता से अस्पताल में हुई तोड़फोड़ व आगजनी,एएनएम हॉस्टल में तोड़फोड़ आदि के संबंध में जानकारी ली.साथ ही ड्यूटी पर तैनात डॉ प्रशांत कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के घटना के संबंध में पूछताछ की.इस दौरान अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएस से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाने की मांग की. स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि डॉक्टर पर जानलेवा हमला,अस्पताल में हुई तोड़फोड़ व आगजनी की घटना से हम सभी काफी भयभीत हैं.वही उपाधीक्षक डॉ एसके गुप्ता ने अस्पताल में बिजली बैकअप की व्यवस्था मजबूत करने की मांग रखी.अस्पताल को ज्यादा शक्ति के जेनरेटर की जरूरत है.जांच के बाद एसडीओ निशा ग्रेवाल ने बताया कि मुख्य गेट खुला हुआ था जहां गेट लगाने का आदेश दिया गया है.घटना के दौरान तोड़ फोड़ से बर्बाद शीशे को लगभग बदल दिया गया है.एम्बुलेश की मरम्मत की जा रही है.डांक्टरों की सुरक्षा की मांग को देखते हुए उस विन्दू पपर भी गहन समीक् की जा रही है.शीघ्र सुरक्षा की व्यवस्था होगीु
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है