हरसिद्धि (पूचं) .थाना क्षेत्र के मुरारपुर पंचायत के परशुरामपुर चौक पर स्थित सीएसपी केंद्र के संचालक राहुल कुमार सिंह को अपाची सवार अपराधियों ने सीएसपी में घुसकर गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही संचालक की मौत हो गयी. परिजन दौड़ कर पहुंचे और दूसरी सवारी नहीं मिलने के कारण बाइक से ही लेकर रहमानिया मेडिकल सेंटर मोतिहारी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह घटना नये थानाध्यक्ष के लिए एक चुनौती बन गयी है. उनके योगदान के दूसरे दिन ही अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी ग्राहक बनकर केंद्र में घुसे और रुपये लूटने का प्रयास किया. इसी छीना-झपटी में उन्हें गोली मार दी और फरार हो गये. अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि केंद्र से वे रुपये लूटे हैं या नहीं. घटना के बाद सीएसपी केंद्र के आसपास का स्थान पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. डीएसपी रंजन कुमार सिंह, हरसिद्धि थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सहित कई थाना के पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं. वहीं छतौनी थाना पुलिस ने शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंची, जहां मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. अपराधियों ने मृतक की छाती व बांह में गोली मारी है. मृतक मुरारपुर पंचायत के सरिसवा गांव निवासी रामनाथ सिंह एवं आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 44 की सेविका नीता देवी का पुत्र था. मृतक के मामा रवींद्रनाथ सिंह ने बताया कि करीब 6 माह पूर्व वह तुरकौलिया एसबीआइ शाखा का सीएसपी लेकर परशुरामपुर चौक पर चला रहा था. उन्होंने बताया कि मृतक एमए पास था और साथ-साथ बीपीएससी की भी तैयारी कर रहा था. सीएसपी संचालन के पूर्व वह मटियरिया में एक गैस एजेंसी में भी काम करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है