Motihari News : अरेराज.हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कृतपुर गांव स्थित एसबीआई की सीएसपी में हुई लूट का पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है. पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई किया है. गिरफ्तार अपराधी तुरकौलिया थाना क्षेत्र के अमनुलाह व अरविंद पासवान है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बाइक, एक देशी पिस्टल, एक कारतूस व लूट के पासबुक सहित कागजात भी बरामद किया है.
डीएसपी रंजन कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया की हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कृतपुर गांव स्थित स्टेट बैंक के सीएसपी से 22 अगस्त को बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर मोबाइल एवं अन्य सामान लूट की गई थी, जिसके संबंध में घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जिला पुलिस कप्तान के द्वारा बनाए गए विशेष टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कांड का खुलासा किया गया.
Motihari News : अपराधियों के पास से हथियार व लूट के कागजात बरामद किया
लूट कांड में प्रयुक्त बाईक के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार व लूट के कागजात बरामद किया गया. घटना में शामिल अन्य की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
गिरफ्तार अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुके है. पुलिस ने तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कौरहिया गांव निवासी गफूर अंसारी के पुत्र अमानुल्लाह, कचहरी टोला निवासी जगदेव पासवान के पुत्र अरविंद पासवान उर्फ भुइया को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार के निशानदेही एक देसी कट्टा ,एक जिंदा गोली, एक बजाज पल्सर बाइक, तीन पासबुक एवं कागजात बरामद किया गया.
उन्होंने बताया कि अरविंद पासवान के विरुद्ध तुरकौलिया थाना में पहले से मामले दर्ज है. छापेमारी टीम में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, हरसिद्धि थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय, पुअनि रवि रंजन कुमार, कुमारी विभा भारती, परिपुअनि संतोषी कुमारी, परिपुअनि शिखा सिंह, मनीष राज सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.
Motihari News in Hindi : click here