जिले में चना व मटर की कलस्टर में होगी खेती

रबी फसल खेती की तैयारी शुरू हो गयी है. गेहूं, दलहनी व तेलहनी फसल की खेती किसान कलस्टर में करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 10:38 PM

मोतिहारी.रबी फसल खेती की तैयारी शुरू हो गयी है. गेहूं, दलहनी व तेलहनी फसल की खेती किसान कलस्टर में करेंगे. खेती के लिए किसानों को अनुदानित बीज दर पर बीज मिलेगा. कृषि विभाग से जिलावार फसल चयन के अनुसार टारगेट फिक्स हो गया है. इस बार पूर्वी चंपारण के किसान चना व मटर की खेती करेंगे. जिले में कलस्टर में चना व मटर की खेती होगी. इसके लिए सरकार किसानों को बीज अनुदानित दर पर मुहैया करायेगा. कृषि विभाग से जारी गाइडलाइन के अनुसार जिले को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत चना बीज 250 क्विंटल व मटर बीज 385 क्विंटल का लक्ष्य दिया है. दोनों फसल के बीज किसानों को बीज अनुदानित दर पर मिलेगा. इसके अलावे 94 एकड़ में चना प्रत्यक्षण का लक्ष्य है. बीज का लाभ कृषि विभाग से पंजीकृत किसान को मिलेगा. इसके लिए किसानो को ऑन लाइन आवेदन करना पड़ेगा. जानकारी के अनुसार कृषि विभाग के पोर्टल पर बीज को ले आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. 2200 एकड़ में मसूर का प्रत्यक्षण : दलहनी फसल मसूर की कलस्टर में खेती होगी. इसके लिए विभाग किसानों को अनुदानित बीज सहित प्रत्यक्षण कीट मुहैया करायेगा. जिला को खाद्य एवं पोषण सूरक्षा कृषिन्नोति योजना दलहन अंतर्गत 2200 एकड़ में मसूर प्रत्यक्षण का लक्ष्य मिला है. मसूर बीज पर मिलेगा अनुदान : मसूर की खेती के लिए किसानों को अनुदान पर बीज मिलेगा. पूर्वी चंपारण को खाद्य एवं पोषण सुरक्षा कृषिन्नोति योजना दलहन अंतर्गत 10 वर्ष से कम के मसूर बीज का 460 क्विंटल व 10 वर्ष से अधिक के मसूर बीज का 120 क्विंटल आवंटन की स्वीकृति का लक्ष्य मिला है. 76 राजस्व ग्राम के किसानों को अनुदानित गेहूं बीज लाभ: मुख्यमंत्री बीज ग्राम योजना का लाभ जिले के 76 राजस्व ग्राम के किसानों को मिलेगा. इन चयनित बीज ग्राम के किसानों को अनुदानित दर पर गेहूं बीज मुहैया होंगे. विभाग से जिला को बीज ग्राम योजना के लिए 3034 क्विंटल गेहूं बीज आवंटन की स्वीकृति दी गयी है. कृषि महकमा बीज ग्राम चयन में जुटा है. कहते हैं अधिकारी रबी फसल के अनुदानित बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इक्छुक किसान कृषि विभाग के पोर्टल पर आवेदन कर सकते है. विभाग से कलस्टर में प्रत्यक्षण का दिशा निर्देश प्राप्त है. लाभुक चयन में इसका ध्यान रखा जायेगा. मनीष कुमार सिंह, डीएओ, पूर्वी चंपारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version