स्वीट कॉर्न व बेबी कार्न मक्के की खेती से संवरेगी किसानों की तकदीर

स्वीट कार्न व बेबी कार्न मक्के की खेती के लिये प्रेरित करने के लिये कृषि विभाग के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों के लिए अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 10:13 PM
an image

मधुबन.स्वीट कार्न व बेबी कार्न मक्के की खेती के लिये प्रेरित करने के लिये कृषि विभाग के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों के लिए अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराया है.स्वीट कार्न बेबी कार्न मक्के की डिमांड काफी रहती है.इस मक्के से ही पोप कार्न के साथ हार्लिक्स,पीजा आदि बनता है. इनके कच्चे भुट्टे भी काफी स्वादिष्ट और मीठा होता है. जिले के सभी प्रखंडों के लिये स्वीट कार्न का 1.50 क्विंटल व बेबी कार्न का 5 क्विंटल बेबी कार्न का बीज कृषि विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है. प्रखंडों में पंचायतों की संख्या के अनुसार बीज उपलब्ध कराई गयी है. दोनों तरह के बीजों को पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर समान्य,अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के किसानों को उपलब्ध कराई जायेगी.

पकड़ीदयाल अनुमंडल में 23 किलोग्राम स्वीट कार्न व 66 किलोग्राम बेबी कार्न बीज का आवंटन:

मधुबन प्रखंड में स्वीट कार्न 5 किलोग्राम, तेतरिया में 6 किलोग्राम, फेनहारा में 3 किलोग्राम,पताही में 5 किलोग्राम व पकड़ीदयाल में 4 किलोग्राम बीज का व बेबी कार्न का मधुबन में 17, पताही में 18, तेतरिया में 12, पकड़ीदयाल में 12 व फेनहारा में 7 किलोग्राम बीज का आवंटन किया गया है.जिस पर 80 फीसदी अनुदान सरकार देगी.दोनों प्रजाति के मक्के की बाजार में काफी अच्छी कीमत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version