12.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद में मीट काटने वाले हथियार से ग्राहक की अंगुलियां काटी

चिकेन दुकानदार ने शनिवार को चिकेन खरीदने को लेकर हुए विवाद में ग्राहक पर मीट काटने के हथियार से वार कर जख्मी कर दिया.

पहाड़पुर (पूचं). थाना क्षेत्र के इंग्लिश गहिरी सड़क के एकडेरवा चौक के समीप स्थित चिकेन दुकानदार ने शनिवार को चिकेन खरीदने को लेकर हुए विवाद में ग्राहक पर मीट काटने के हथियार से वार कर जख्मी कर दिया. जख्मी प्रभात कुमार (26) इंग्लिश गांव के राजेश्वर सिंह का पुत्र है. चिकेन काटने के हथियार के वार से चार अंगुलियां कट गयी हैं. सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़पुर पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों ने सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया. घटना के बाद दुकानदार फरार हो गया. जख्मी के पिता व चचेरे भाई सचिन सिंह ने बताया कि प्रभात चिकेन खरीदने दुकान पर गया था. पैसे के लेनदेन के विवाद में दुकानदार ने मीट काटने का हथियार चला दिया. थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि जख्मी का इलाज मोतिहारी में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें